अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कांवड़ उठा नारा शिव का लगा, मन चाहा फल देंगे बाबा, चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुख कटेंगे तुम्हारे। कुछ ऐसे ही गीत संगीत व मधुर भजनों के साथ भक्तों ने सावन के पहले सोमवार को स्वागत किया। श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर और श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में रात 12 बजे के बाद से ही शिव भक्तों ने डेरा डाल दिया। कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाकर भगवान शिव को गंगाजल से नहलाया। इस दौरान बाबा को बेल पत्र, धतूरा, फूल माला, भांग अर्पित की गई। पवित्र माह श्रावण के प्रथम सोमवार को खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्रावण महोत्सव का आयोजन हुआ। शिवलिंग पर भक्तों ने रात 12 बजे से जलाभिषेक शुरु किया। रात से लेकर सुबह तक भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ता रहा। बोल बम के जयघोष के साथ भक्त मंदिर में आ रहे थे। सभी...