बरेली, मई 28 -- तीसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। शनि जयंती भी थी। इसलिए शनि मंदिरों में भी भक्तों की कतार लगी। जय हनुमान और जय शनि देव के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। सुबह से रात में भक्तों ने पूजा पाठ किया। इस दौरान मंदिरों के बाहर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर और शनि मंदिरों में दिनभर भीड़ रही। हनुमान मंदिरों को फूलों से गया सजाया- बड़े मंगल के चलते दक्षिण मुंखी हनुमान मंदिर हार्टमैन, अलखनाथ मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर आदि जगह भक्तों ने हनुमान जी की भव्य आरती उतारी। सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिरों को फूलों से सजाया गया। जगह-जगह विशाल भंडारा के आयोजन किए गए। शहर के मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की कतारें रहीं। शाम को मंदिरों में हनुमान जी की भव्य आरती की गई। श्री राम का गुनगा...