औरंगाबाद, फरवरी 19 -- सदर प्रखंड के जम्होर में श्रीराम प्रज्ञा मंडल द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों में मंगलवार की शाम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मुख्य बाजार स्थित ललन बाबू के शिव मंदिर परिसर में श्रीराम प्रज्ञा मंडल के बाल कलाकारों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। चालीसा पाठ में सौरभ राज, शुभम कुमार, नीतीश कुमार, गोलू, विशाल, अंकित अनिकेत, देव, साहिल, हर्ष, लक्ष्य आदि शामिल थे। श्रीराम प्रज्ञा मंडल के अध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में भक्तिमय वातावरण में चालीसा पाठ किया गया। नवनीत कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा और सभी प्रमुख मंदिरों में इसका आयोजन होगा। इस तरह के आयोजन से लोगों की चेतना जागृत होती है। कहा कि जिस गांव में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होता है, वहां नकारात्मक तत्व नष्ट होते हैं। वहां का वाता...