उरई, अप्रैल 3 -- जालौन। आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्र के पांचवें दिन देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पंचमी के दिन मां स्कंद माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। नगर व क्षेत्र के देवी मंदिरों में भक्तों ने ब्रह्ममुहूर्त में ही मंदिर पहुंचकर मां को जल चढ़ाया एवं दर्शन किए। नवरात्र में मां भगवती की आराधना का विशेष महत्व है। नगर व क्षेत्र के देवी मंदिरों में नवरात्र की हर तिथि को खास बनाया जा रहा है। पंचमी तिथि पर नगर के देवी मंदिर में माता का विशेष श्रृंगार किया गया। चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन देवी मंदिरों में मां स्कंद माता की पूजा अर्चना की गई। ब्रह्ममुहूर्त में ही देवी मंदिरों पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। भक्तों ने स्कंदमाता को नारंगी रंग की पोशाक धारण कराई गई और माता रानी को केले का भोग लगाया गया। इसके...