बलरामपुर, सितम्बर 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को मातारानी की पूजा-अर्चना की गई। जिले भर के देवी मंदिरों व पंडालों में भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। जिले के सभी देवी मंदिरों में मां के दर्शन को भोर पहर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देवीपाटन मंदिर में नवरात्र के पांचवे दिन सूर्यकुंड से श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। सभी श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिले के कालीथान चौराहा स्थित काली मंदिर, झारखंडी मंदिर, टेढ़ी बाजार स्थित बड़की बहिनी थान, सिटी पैलेस स्थित काली मंदिर, खलवा स्थित समय माता मंदिर, बिजलीपुर स्थित मां बिजलेश्वरी मंदिर व उतरौला स्थित ज्वालादेवी मंदिर सहित तमाम दुर्गा...