रांची, अक्टूबर 11 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के विभिन्न हिन्दू मंदिरों पर हो रहे हमलों और मंदिर-आश्रमों की जमीनों पर असामाजिक तत्वों के बढ़ते दबाव के विरोध में राजस्थान भवन में हिन्दू संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में चांपी, बिनगांव, सोदे, रनिया और तिरला मंदिर समितियों के प्रतिनिधि सहित खूंटी के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। बैठक में सर्व सनातन समाज के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा अब तक मंदिरों से जुड़े मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपस्थित लोगों ने बताया कि कई मामलों में शिकायत और एफआईआर के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है। चांपी स्थित लगभग हजार वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर में पूजा पर प्रशासनिक रोक से स्थानीय हिन्दू समुदाय में भय का माहौल व्याप्त है। बैठक में ...