बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं, संवाददाता। सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और कल पहले सोमवार को जलाभिषेक किया जायेगा। जलाभिषेक को लेकर कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले ही प्लानिंग कर ली है और ड्यूटी लगा दी है। हर शिवालय पर पुलिस सुरक्षा रहेगी। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए मंदिर बार ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में सावन के पावन महीने में पहले सोमवार को कल 14 जुलाई को शिवालयों पर जलाभिषेक किया जायेगा। इसके लिए हर-हर महादेव की जयघोष के साथ कांवड़िया निकल चुके हैं वहीं प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सावन महीने में हर सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिय...