हापुड़, जुलाई 22 -- जनपद के 14 मंदिरों पर तैनात स्वास्थ्य टीमें कांवड़ियों के जख्मों का इलाज कर रहे हैं। 14 टीमों जिलेभर के मंदिरों पर तैनात की गई हैं। वहीं, एंबुलेंस सेवा भी अलर्ट है। जनपद के विभिन्न मंदिरों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 14 मंदिरों पर टीमें तैनात कर दी हैं। टीमें कांवड़ियों की सेवा करने में जुटी हुई हैं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि 14 टीमें मंदिरों पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही हैं। मंदिरों पर लगे स्वास्थ्य शिविर में दवाईयों की कोई कमी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...