सीतापुर, सितम्बर 22 -- सीतापुर, संवाददाता। जगत जननी मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से आरंभ होंगे। इसके लिए देवी मंदिरों और घरों को श्रद्धालुओं ने साफ-सुथरा कर मनमोहक सजावट भी पूरी कर ली गई है। रविवार की देर शाम तक लोग बाजारों में पूजन, फल व अन्य जरूरी सामग्री की खरीददारी की। सोमवार की सुबह घरों में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना होगी। पहले दिन मां भगवती के स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जाएगी। इस बार शारदीय नवरात्रि दस दिनों के होंगे। ब्रम्हमुहूर्त से देवी मंदिरों में घंटों व जय माता के जयघोष गुंजायमान होंगे। देवी मंदिरों व घरों में श्रद्धालु दुर्गा माता के नौ स्वरूपों की स्तुति में लीन रहेंगे। घरों में कलश स्थापना के संग माता का आसन भी लगेगा। नवरात्रि को लेकर शहर के आलम नगर स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदि...