शाहजहांपुर, अप्रैल 7 -- चैत्र नवरात्रि समाप्त होने के साथ नवमी पर मंदिरों व घरों में कन्याभोज हुए। महामाई के भक्तों ने कन्याओं को भोजन कराया और दान दिया। कन्याओं का पूजन करके उन्हें तिलक लगाकर विदा किया। महानगर के बाबा विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा माता मंदिर टाउनहॉल, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, शेरोवाला मंदिर आदि मंदिरों में भी लोगों ने कन्या भोज कराया। नवरात्र समापन व रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में भी पूजापाठ का दौर चला तो शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए। माता रानी के भक्तों ने नवमी की पूजा के बाद हवन पूजन व कन्या भोज कराने के बाद प्रसाद ग्रहण कर परायण किया। महानगर में मंदिरों में आने वाली श्रध्दालुओं की भीड़भाड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी के निर्देशन पर मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुबह से देरशाम तक लगी रही। साथ ही मंदिरों में स...