प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद लखनऊ एवं पटना क्षेत्र के युवा संतों के दो दिनी चिंतन शिविर का उद्घाटन रविवार को कैलाश धाम आश्रम झूंसी में हुआ। विहिप के केंद्रीय संरक्षक दिनेश ने कहा कि हिंदू समाज को विखंडित करने वाली शक्तियां आज सक्रिय हैं। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से स्वाधीन किया जाना हिंदू समाज की आवश्यकता है। विभाजनकारी मानसिकता को पहचानकर ऐसे भेदभाव वाले विषयों को समाज से दूर करने का कार्य संतों को करना है। विदेशी वित्त पोषित तथा कथित प्रगतिशील वादी धर्मांतरणकारी शक्तियां और भारत विरोधी वैश्विक समूह भी आज हिंदू समाज के लिए चुनौती बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शक्तियों का अंतिम लक्ष्य हिंदू समाज को तोड़ना है, भारत की जड़ों पर प्रहार करना है। धर्मांतरण हिंदू समाज के लिए अभिशाप है इसके लिए युवा स...