पौड़ी, मई 24 -- स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने शनिवार को विकास भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अफसरों को विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। शनिवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए डा.धन सिंह ने कहा कि राहु मंदिर पैठाणी, बूंखाल कालिंका मंदिर, भैरव मंदिर, तारा कुंड, बिनसर महादेव, हंसेश्वर महादेव मंदिर और श्रृंगी ऋषि मंदिर को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही राहु मंदिर पैठाणी के सौंदर्यीकरण और मार्ग के डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। जिले के दूरस्थ मंदिरों की जानकारी को समाहित करते हुए उन्होंने एक कॉफी टेबल बुक तैयार करने को कहा, जिससे उन्हें भी पर्यटन मानचित्र में शामिल किया जा सके। उन्...