जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट से इस बार सबको खुश करने की कोशिश की है। युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करना हों, सड़कों का निर्माण हो या फिर किसानों की सम्मान निधि में इजाफा, सबको इस बार बजट के पिटारे से कुछ न कुछ दिया गया है। इस बार के बजट में मंदिरों के उन्नयन के लिए भी तिजोरी खोली गई है। बीजेपी सरकार मंदिरों को अपग्रेड करने के लिए 101 करोड़ देगी, वहीं पुजारियों का भी मानदेय बढ़ाकर 7500 प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है।पुजारियों की बल्ले-बल्ले, मंदिरों का भी ख्याल राजस्थान बजट 2025 के पेश करते हुए प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि विभिन्न मंदिरों के उन्नयन हेतु 101 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं मंदिरों में भोग की रासि को भी बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। पुजारियों का मानदेय बढ़ाने पर भी इस बज...