गोरखपुर, जुलाई 7 -- गोरखपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय गौरव दल की बैठक रविवार को भारतीय विद्या मंदिर, शाहपुर गीता वाटिका में हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक राजा त्रिपाठी ने की। बैठक में प्रांत संयोजक कौस्तुभ मणि त्रिपाठी, अमित सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मंदिरों के पास मांस-मछली की बिक्री और खिलौने की दुकानों का विरोध मुख्य मुद्दा रहा। निर्णय लिया गया कि प्रशासन से मांग कर मंदिरों के आसपास संचालित मांस-मछली की दुकानों को बंद कराया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक आलोक गोस्वामी और अजय गुप्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...