बड़ौत, जुलाई 18 -- पश्चिमी यूपी के जिलों में कांवड़ मार्ग पर पहचान अभियान चलाकर सुर्खियों में आए यशवीर महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बागपत में कांवड़ सेवा शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे यशवीर महाराज ने कहा कि मंदिरों के पास मुस्लिम समाज के लोग पूजा सामग्री न बेचें। कहा कि मंदिरों के आसपास पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार केवल हिन्दू होने चाहिए। हिन्दू विरोधी मानसिकता वाले लोगों को इस पवित्र कार्य से दूर रखा जाए। यशवीर महाराज ने बड़ौत के पीएन शर्मा पार्क पर कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे दुकानदारों को पूजा सामग्री बेचने का परमिट न दिया जाए जो सनातन परंपराओं में आस्था नहीं रखते। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान कथित रूप से घुसे दूसरे पक्ष के युवकों और अन्य गुंडों द्वारा उपद्रव फैलाने का आ...