हरदोई, नवम्बर 3 -- शाहाबाद। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम बाजपेई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर नगर में अवैध मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की। एसडीएम शाहाबाद को सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि वनखंडी नाथ मंदिर के मार्ग पर तथा मंडी स्थल के निकट स्थित शिव मंदिर के पास मीट की दुकानें संचालित की जा रही हैं। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि इन दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए। इस अवसर पर अमन, अमित मिश्रा, अरुण गुप्ता, निशांत गुप्ता समेत अन्य विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...