लखीसराय, अक्टूबर 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार की देर शाम मां के कपाट भक्त जनों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाट खुलते ही नगर व प्रखण्ड स्थित सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में माता को झांप (छत्र) चढाने वाली महिला श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। देर शाम से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। जो लगातार अगले सुबह तक जारी रही। इस दौरान नगरवासी व आसपास से आए श्रद्धालु श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ मां के दरबार में पहुंचकर पूजा, उपासना करते दिखे। नगर स्थित मां बड़ी दुर्गा प्रथम (कारेलाल), बड़ी दुर्गा द्वितीय, बड़ी पुरानी दुर्गा तृतीय, गणेश मंदिर दुर्गा मंदिर, नागवती स्थान दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर, छोटी दुर्गा मंदिर आदि में भक्तों का अनवरत तांता लगा रहा। अलग-अलग पूजा पंडाल...