गाज़ियाबाद, अगस्त 16 -- गाजियाबाद। जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवसाथा का पुख्ता इंतजाम रहा। अपने थानाक्षेत्र में मंदिरों के आसपास पुलिस कर्मी तैनात रहे। साथ ही सड़क जाम लगाने वाले वाहनों को हटवाया। कई मंदिरों के बाहर भीड़ न बढ़े इसके लिए अस्थाई बैरिकेटिंग भी रही। शहर में जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों में शाम से ही भक्तों का ताता लगने लगा। इस कारण मंदिरों के आसपास वाली सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। सबसे अधिक भीड़ राजनगर के इस्कान मंदिर पर रही। इस्कान मंदिर समेत अन्य मंदिरों के आसपास अपने अपने थानाक्षेत्र के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ताकि किसी को भी असुविधा न हो सके। इसके अलावा पुलिस मंदिरों के आसपास क्षेत्र में गस्त देती भी नजर आई। एडिशन सीपी ने पहले से ही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे...