प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शासन ने सावन मास की शुरुआत से पहले शहर से लेकर कस्बों तक मंदिर के आसपास 200 मीटर के दायरे में मीट शॉप को हटाने का निर्देश दिया है। शहर क्षेत्र के साथ ही तहसीलों तक अभी पुलिस, नगर पालिका, निकाय व जिला पंचायत की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं शुरू की है। हालांकि सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। शहर क्षेत्र में सगरा वार्ड के समीप शिव मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर, दहिलामऊ चर्च लेन के आसपास, रामलीला मैदान के आसपास, भंगवाचुंगी, जोगापुर, निकायों में सिटी, कटरा मेदनीगंज, पृथ्वीगंज, कोहंड़ौर, अंतू, गड़वारा निकायों में शाम के समय मीट की दुकानें गुलजार हैं। कुंडा, पट्टी, लालगंज, रानीगंज तहसीलों के आसपास कई प्रमुख बाजारों में मंदिर के आसपास सड़कों पर मीट की दुकानें नहीं हटाई गई हैं। बीते ...