प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय योजना बैठक में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई थी। इसके तहत हिंदू समाज के प्रतिनिधि सात से 21 सितंबर तक राज्यों के मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे और उनसे मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति की बात रखेंगे। प्रत्येक महानगर में प्रबुद्ध जनों की सभा भी संभावित है। इसके दूसरे चरण में देश की सभी बड़ी विधानसभाओं में सत्र के दौरान विधायकों से वार्ता की जाएगी ताकि वह अपने राज्यों की सरकारों पर दबाव बनाकर मंदिरों को स्वाधीन कराएं। इसी क्रम में संतों से भेंट करने के लिए विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक प्रयाग प्रवास पर हैं। प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने आश्रमों के जाकर संतों से आशीर्वचन प्राप्त किया। हिंदू समाज से जुड़े विषयों पर भी उन...