गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जांच के दौरान तीन चोर के अलावा चार नाबालिगों को पकड़ा है। आरोपी बंद मकानों, मंदिर और फैक्टरी में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से चुराए गए जेवरात बरामद हुए हैं। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस शुक्रवार को लोनी डिपो के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को बंद मकान में चोरी करने वाले गिरोह के आने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन चोरों और उनके साथ घूम रहे चार नाबालिग को धर दबोचा। पुलिस आरोपियों को थाने ले आई। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि एक अक्टूबर को क्षेत्र में संचालित फैक्टरी के मालिक ने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु, गौरव और केशव निवासी करावल नगर बताए। आरोपि...