वाराणसी, अगस्त 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बनारस से मंदिरों, मठों पर सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, धर्मांतरण व लव जेहाद के खिलाफ अभियान शुरू किया। बनारस में चार दिवसीय दौरे के समापन पर विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार को इसकी घोषणा किया। इंग्लिशियालाइन स्थित विहिप कार्यालय में आलोक कुमार ने कहा कि देशभर में मठ-मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। 7 से 21 सितंबर तक विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हिन्दू समाज के प्रतिनिधि मंडल मिलेंगे। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने का विषय सरकार के सामने रखा जाएगा। साथ ही शहरों में प्रबुद्धजनों की सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दूसरे चरण में विधानसभाओं में सत्र के दौरान विधायकों से भेंट क...