मथुरा, जनवरी 1 -- नववर्ष की शुरूआत ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में करने के उद्देश्य से गुरूवार को वृंदावन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों ने पंचकोसी परिक्रमा एवं प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी के दर्शन कर हैप्पी न्यू ईयर व जयघोष करते नए साल की खुशी मनाई। वर्ष-2026 का पहला दिन धर्मनगरी में गुजरे और पूरे साल इसी प्रकार ठाकुरजी की कृपा बनी रहे। इसी भावना से ओतप्रोत देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों की वृंदावन में कई दिनों से उमड़ रही भीड़ गुरूवार को अपार जनसैलाब के रूप में दिखाई दी। जहां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर रहा। अपने आराध्य के दर्शनों की कामना लेकर आए भक्तजन भीषण ठंड की परवाह किए बगैर प्रातः भोर में करीब सात बजे से ही लाइन में लग गए और मंदिर की ओर प्रस्थान करने लगे। कई घंटे लाइन मे...