मऊ, जुलाई 30 -- मऊ। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व पूरे जनपद में श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। साथ ही सर्पयोग से रक्षा के लिए नाग देवता की आकृति बनाकर दूध, लावा, फूल आदि से घर की महिलाओं ने उनकी विधिवत पूजा की। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागपंचमी की धूम रही। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अखाड़ों में कुश्ती एवं कबड्डी का भी आयोजन हुआ। मंगलवार सुबह से ही घरों में नागपंचमी की तैयारियां प्रारंभ हो गई थीं। नाग पंचमी के मौके पर महिलाओं ने गाय के गोबर और पीली सरसों से लेपन कर नाग देवता और गृह देवता को दूध और लावा चढ़ाया। नाग पंचमी की पूजा के दौरान विधि-विधान का भी ध्यान रखा गया। तड़के से ही घरों में महिलाएं पूजा-अर्चना में लगी रहीं। पूजा के दौरान तमाम मकानों को गाय के अभिमंत्रित गोबर से रेखा खींचकर ना...