मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रमंडलीय कार्यालय में सोमवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नववर्ष के आगमन को लेकर पिकनिक स्पॉट, होटल, रेस्टोरेंट, मंदिर एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिलों की विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, सीसीटीवी लगाने एवं उसकी क्रियाशीलता, यातायात व्यवस्था, मद्यनिषेध, भूमि विवादों के समाधान, शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण, विकासात्मक व जनकल्याणकारी सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत की जा रही कार्रवाई, सीसीए के जिलावार प्रस्ताव, शस्त्र सत्यापन की...