पटना, जून 27 -- पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने शुक्रवार को राजधानी की छह पथों का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से शहरी इलाकों में तेज से पथों और नालों निर्माण हो रहा है। वार्ड-26 में लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाली पथों का शिलान्यास किया गया। मंत्री ने बताया कि बांकीपुर विधानसभा में आने वाली इन सभी पीसीसी पथों का निर्माण बुडको की ओर से किया जाएगा। बुडको को सड़कों के साथ-साथ भूगर्भ नाले का भी निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है। वार्ड 26 के बांस घाट काली मंदिर से सिन्हा मेडिको हॉल तक, पपिन गली में, गंगा महल में ओम नारायण सिंह से बच्चन स्कूल होते हुए पुरानी दारू भट्ठी तक, सिन्हा मेडिको से दुबे जी के क्लीनिक तक, दुबे जी के क्लीनिक से मसाला चक्की तक पीसीसी सड़क का निर्माण करा...