सीतामढ़ी, जुलाई 14 -- पिपराही,। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय तथा एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने अधिकारी दल के साथ रविवार को देकुली धाम का निरीक्षण किया। डीएम तथा एसपी ने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर श्रावणी मेला की चल रही प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। वहीं मंदिर प्रबंधन समिति तथा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। मंदिर प्रांगण एवं मेला परिसर की हमेशा सफाई कराने तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जबकि सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त कराकर चालू रखने तथा इसके माध्यम से लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया।डीएम ने एसडीओ तथा एसडीपीओ को श्रावणी मेला के दौरान विधि व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया।वालंटियर को पहचान पत्र जारी कर श्रावणी मेला में सहयोग लेने को कहा गया। भुवनेश्वर महादेव मंदिर में ...