नवादा, अगस्त 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता वर्ष 1954 यानी विगत 71 वर्षों से शहर के गया रोड देवी मंदिर परिसर में माता भगवती की पूजा-अर्चना बेहद धूमधाम से आयोजित की जा रही है। इस वर्ष एक अलग ही उत्साह का माहौल है। मां लक्ष्मी दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता इस बार के आयोजन को अति विशिष्ट बनाने के प्रयास में जीजान से जुटे दिख रहे हैं। इस बार के पूजनोत्सव को खास बनाने के लिए समिति ने जो बनायी है, उसके तहत एक मंदिरनुमा बेहद भव्य पंडाल में मां दुर्गा दर्शन देंगी। पूजा समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूजा समिति के 2014 से अध्यक्ष रहे सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव विवेक कुमार शर्मा तथा कोषाध्यक्ष राहुल कुमार के अलावा पप्पू कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, बज्जू आदि अन्य सक्रिय सदस्य पूरी तन्मयता से पूजन की तैयारियों में ...