बांका, मई 12 -- बौंसी, निज संवाददाता। भागलपुर दुमका रेल खंड पर बिहार झारखंड सीमा पर अवस्थित पांडेय टोला एक महत्वपूर्ण हाल्ट है। यहां से प्रतिदिन काफी संख्या में दैनिक एवं आम यात्री रेलगाड़ी पर सवार होते हैं इतना महत्वपूर्ण रेलवे हाल्ट होने के बाद भी यह हाल्ट आज भी उपेक्षा का शिकार है। बौंसी प्रखंड के श्याम बाजार के समीप बने इस हाल्ट पर प्रतिदिन काफी संख्या में रेलवे यात्री आते हैं और टेन पकड़ते हैं। इतने महत्वपूर्ण हाल्ट होने के बाद भी यहां पर किसी प्रकार का यात्री सुविधा यात्रियों को नहीं है जिससे आम लोगों को काफी परेषानी होती है। जानकारी हो कि श्याम बाजार से करीब एक किमी पर स्थित यह हाल्ट इस रेलखंड पर बिहार का अंतिम हाल्ट है। यहां से प्रतिदिन लोग दुमका, रामपुर हाट, देवघर, भागलपुर, गोड्डा, सहित अन्य जगहों के लिए पैसेंजर टेन पकड़ते हैं। हाला...