भागलपुर, सितम्बर 28 -- बिहार में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट फिल्म डेवलपमेंट एंड फिल्म कॉरपोरेशन (मइससे स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा तो रोजगार और कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। कॉर्पोरेशन के इस निर्णय का स्वागत किया जा रहा है। निर्माताओं को कम लागत पर अन्य संसाधन भी मिलेंगे। इस सूची में भागलपुर का विक्रमशिला खंडहर, मुंगेर का किला और बांका का मंदार पहाड़ शामिल हैं। जहां भविष्य में फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी। बिहार के सात जिलों से होकर बह रही गंगा के दो घाटों को भी शूटिंग के लिए अप्रूव किया गया है। पटना का गांधी घाट और बक्सर का रामरेखा घाट को भी शामिल किया गया है। हालांकि सुल्तानगंज का पवित्र अजगैवीनाथ घाट को सूची में जगह नहीं मिली है। सूची में सर्वाधिक 25 स्थल धर्म-आस्था वाले, 24 पहाड़ और गुफा क्षेत्र के हैं। यह भी पढ़ें...