बांका, फरवरी 25 -- बौंसी,निज संवाददाता। बांका जिले में मंदार पर्वत बिहार का प्रसिद्ध तीर्थस्थली है जिसे सरकार ने पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया है। मंदार पर्वत के शिखर पर काशी विश्वनाथ स्थापित हैं। मंदार स्थित काशी विश्वनाथ, बासुकिधाम में नागेश्वर और देवघर में रावणेश्वर बैद्यनाथ के मध्य क्षेत्र को त्रिलिंग क्षेत्र कहा जाता है। मान्यता है किइन तीनों शिवलिंगों पर गंगाजल चढ़ाने से जन्म जन्मांतर के कष्ट दूर हो जाते है। खासकर महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में आस्थावान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जुटी है और पूरे विधि विधान पूर्वक श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ मंदार में पूजा अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने से लोगों के मनोवांछित फल प्राप्त होते है। श्यामाचरण विद्यापीठ...