बांका, अगस्त 1 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार विद्यापीठ के पूर्व चेयरमैन शिक्षाविद आदित्यनाथ की जयंती अद्वैत मिशन बीएड कॉलेज एवं माधवन मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन शिवधाम में मनाया गया। अद्वैत मिशन के सभागार में प्रिंसिपल डॉ साकिब तौफीक एवं उपप्राचार्य डॉ चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह संसार पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज मंदार विद्यापीठ पूरे देश में शिक्षा का अलख जगा रहा है। वहीं उपप्राचार्य ने स्वर्गीय आदित्यनाथ के जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। राकेश कुमार शुक्ला मनोज कुमार पंडित कैलाश प्रसाद आदि ने भी अपने विचार रखे। वही शिवधाम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि आदित्यनाथ जी के कर्मठता और बौद्धि...