बांका, दिसम्बर 29 -- बौंसी। निज संवाददाता मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला के सफल आयोजन को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारु और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी बांका राज कुमार ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय के समीप तथा बंशीपुर क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का जायजा लिया और मेला अवधि के दौरान यातायात को सुगम बनाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कृषि प्रदर्शनी सह मेला मैदान में चल रहे विकास एवं तैयारी कार्यों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि मंदार मेला एवं महोत्सव का आयोजन सुव्यवस्थित भव्य और आकर्षक तरीके से हो, जिसम...