बांका, जनवरी 16 -- बौंसी, निज संवाददाता। राजकीय मेला के तौर पर आयोजित मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बांका, गोड्डा, देवघर, दुमका, भागलपुर आदि जिलों से प्रतिदिन काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। गुरुवार को मेले में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी। पूरा मेला प्रांगण लोगों की भीड़ से भर गया। सड़कों पर जाम का नजारा दिन भर रहा। जाम को हटाने में पुलिस के जवान लगे रहे। मेला प्रांगण में लगे विभिन्न खेल तमाशे, ब्रेक डांस, तारामाची, सुनामी झूला आदि पर भीड़ उमड़ रही है। बच्चे महिलाएं सपरिवार आनंद ले रहे हैं। मेला में लगे जादूगर पासा का आनंद बच्चे भी ले रहे हैं। तो पटना व मुजफ्फरपुर से आए मीना बाजार में सौंदर्य संसाधन के दुकानों पर महिलाओं की भीड़ जुट रही है। बच्चे मुंबई के मशहूर भेलपुरी एवं गोलगप्पे खा कर आनंद ले ...