बांका, दिसम्बर 22 -- बांका, वरीय संवाददाता। सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार राजकीय मेला मंदार महोत्सव-2026 (बौंसी मेला/पापहरणी मेला) की तैयारी एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल से मेला अवधि में पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं चेंजिंग रूम की उपलब्धता की जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को मेला से पूर्व सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बौंसी को मेला अवधि में अस्थायी चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, बांका तथा जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका को मेला क्षेत...