बांका, जून 24 -- बांका। धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक विरासत से ओतप्रोत मंदार पर्वत पर एक ऐतिहासिक पहल साकार होने जा रही है। भगवान शिव के दिव्य धाम के रूप में अब यह स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य स्वरूप लेने वाला है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की 3-डी डिज़ाइन सार्वजनिक कर दी गई है, जिसने श्रद्धालुओं में उत्साह और गर्व का संचार कर दिया है। प्रस्तावित मंदिर की डिजाइन न केवल शिल्पकला और आधुनिक वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में बांका को एक नई पहचान देने की क्षमता भी रखता है। मंदिर की परिकल्पना काशी के पवित्र विश्वनाथ धाम की तर्ज पर की गई है, जिसमें सोने से मढ़े कलश, उंचे शिखर और संगमरमर से सजे मंडप जैसी भव्यता को दर्शाया गया है। मालूम हो कि विगत वर्ष बिहार के राज्यपा...