भागलपुर, जून 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में वन क्षेत्र में ही पर्यावरण, वन एवं पर्यावरण विभाग काम कर रहा है। बल्कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं। पहले देश में कहा जाता था कि गोवा के बाहर देश में घूमने लायक कुछ नहीं है। लेकिन साल 2024 की समीक्षा में पाया गया कि गोवा के बाद बिहार के राजगीर व गया में सबसे ज्यादा देश-विदेश के पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे। इसके अलावा बिहार में अन्य कई स्थान हैं, जिसे बिहार के लोग भी नहीं घूमे होंगे। ऐसे में बिहार के लोगों से अपील है कि बिहार के मनोरम, रमणीय व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करें। डॉ. सुनील कुमार, शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी पर्यावरण दिवस पर एक पर्यावरण थीम सा...