बांका, नवम्बर 24 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। मंदार क्षेत्र का लोक पर्व नवान्न पंजवारा एवं इसके आसपास के इलाके में धूमधाम से रविवार को मनाया गया।पर्व को लेकर पंजवारा बाजार सहित खासकर ग्रामीण इलाकों में काफी उत्साह देखा गया।इस दौरान श्रद्धालु सुबह-सवेरे स्नान कर विष्णु भगवान को नया अन्न का पंचामृत भोग लगाकर पूजा-अर्चना किया।प्रसाद ग्रहण कर नया धान का चूड़ा,दही,गुड़,केला,घंघरा,हरी मिर्च,सब्जी,मूली व अदरक के साथ भोजन कर श्रद्धालु सपरिवार नए अन्य के साथ इस पर्व को मनाया।गौरतलब है कि इस क्षेत्र के किसानों के लिए नवान्न का पर्व एक प्रमुख लोक पर्व है।इधर,पंजवारा बाजार एवं हाट में नवान्न पर्व को लेकर मुर्गा,मांस,मछली के दुकानों पर खरीददारों की खासी भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...