बांका, जुलाई 19 -- बौसी। निज संवाददाता कहलगांव से करीब 4 हज़ार कांवरिया जल उठाकर बाबा बासुकीनाथ के लिए निकले पड़ाव संघ मंदार पहुंचा। बौसी भगवान मधुसूदन मंदिर स्थित मेला ग्राउंड के मंदार मंच पर पड़ाव संघ के सदस्यों ने महा आरती की। कांवरिया संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सचिव गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि फौजदारी बाबा के दर्शन को जाने वाला हजारों काँवारियों का जत्था 113वें वर्ष में यह कांवड़ यात्रा जन सहयोग से आगे बढ़ती चली जा रही है । कानपुर के भजन कलाकार शुभम अभिषेक में शानदार भजन प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती, व्यवसायि संघ अध्यक्ष राजू सिंह, पूर्व जिला पार्षद कल्पना भारती, मनीष अग्रवाल, वार्ड पार्षद गुलशन सिंह, अजय साह, श्रीकांत यादव सहित काफी संख्या में लो...