भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्व रेलवे ने मंदारहिल, धरहरा व बांका स्टेशन के श्रेणी में बदलाव किया है। यात्री व राजस्व बढ़ने के कारण अब तीनों स्टेशन नन सबअर्बन ग्रुप-5 (एनएसजी) श्रेणी के स्टेशन हो गए हैं। अब इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, वाटर वेंडिंग मशीन, बॉटल क्रशर मशीन सहित कई सुविधाएं रेलवे शुरू कर सकता है। रेलवे स्टेशनों के कटेगरी अपग्रेड से यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। पहले ये तीनों एनएसजी-6 के स्टेशन थे। हाल ही में टिकट बुकिंग एजेंट को लेकर पूर्व रेलवे ने नियुक्ति को लेकर सूचना जारी की थी। जिसमें तीनों स्टेशन की श्रेणियों में बदलाव किया गया है। एनएसजी-5 स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से तीनों स्टेशन का विकास हो सकेगा। स्टेशनों के अपग्रेड के आधार पर विकास कार्यों में बढ़ोतरी होती ...