रुद्रप्रयाग, नवम्बर 8 -- अगस्त्यमुनि में चल रहे पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले में दूसरे दिन सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया। मेले में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। शनिवार को मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीकेटीसी सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने मेले की सफलता के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। कहा कि इससे स्थानीय लोक संस्कृति को संरक्षण मिलता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण एवं कनिष्ठ प्रमुख सबिता भण्डारी ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक, सामाजिक और कृषि औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम है। प्रतियोगित...