चित्रकूट, नवम्बर 25 -- चित्रकूट, संवाददाता। पहाड़ी विकासखंड क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव में मंदाकिनी किनारे बसे अरछा बरेठी गांव के लोगों को अपने मकानों को सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है। हर साल जलस्तर गांव के किनारे कटान बढ़ने पर मकानों को खतरा बढ़ता जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए डीएम को ज्ञापन देकर तटबंध निर्माण कराए जाने की मांग की गई है। समाजसेवी शंकर यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि मंदाकिनी नदी अरछा बरेठी गांव के मध्य से होकर गुजरती है। करीब 200 मीटर क्षेत्र में आबादी नदी के किनारे बसी है। बरसात के समय नदी का जलस्तर और बहाव तेज होने पर कटान शुरू हो जाता है। हर साल गांव के पास दोनो तरफ कटान बढ़ रहा है। नदी किनारे बनी एप्रोच रोड और नवनिर्मित पुल की नींव तक कमजोर हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि...