चित्रकूट, जून 3 -- चित्रकूट, संवाददाता। यूपी-एमपी क्षेत्र में मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। रामघाट की दूसरी तरफ एमपी के नयांगाव स्थित राघव प्रयाग घाट में जेसीबी के जरिए मंदाकिनी की जलधारा में जमी सिल्ट को बाहर निकाला गया। नदी किनारे मिट्टी का ढ़ेर लगा हुआ है। जिसे नगर पंचायत परिषद चित्रकूट जल्द बाहर कराएगा। पिछले सप्ताह दीनदयाल शोध संस्थान की अगुवाई में धर्मनगरी चित्रकूट के साधु-संतों, सामाजिक संगठनों व आम जनमानस ने मंदाकिनी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी। तीन दिवसीय अभियान में यूपी-एमपी सरकार के मंत्री भी शामिल हुए थे। इसके बाद लगातार अब अभियान गति पकड़ रहा है। दोनो प्रांतों की प्रशासनिक मशीनरी भी नदी की सफाई में जुटी है। यूपी की तरफ सिंचाई विभाग ने तीन दिन पहले नाव के जरिए रामघाट से बूड़े हनुमान मंदिर तक नद...