चित्रकूट, नवम्बर 20 -- भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में गुरुवार को अमावस्या मेला दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामघाट में पतित पावन मंदाकिनी में डुबकी लगाई। खेती-किसानी के कार्यों में व्यस्तता की वजह से इस बार अमावस्या मेला में अपेक्षाकृत श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं रही। श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी स्नान के बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। अमावस्या मेला में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आगमन होने लगता है। इस बार अमावस्या दो दिन मनाई गई। हालांकि उदयातिथि की अमावस्या गुरुवार को ही रही। मौजूदा समय पर ज्यादातर लोग धान की कटाई-मंडाई से लेकर रबी की बुवाई में व्यस्त है। फलस्वरुप इसका असर अमावस्या मेला में भी देखने को मेला। हर बार की तरह अमावस्या मेला में अपेक्षाकृत श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं रही। गुरुवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने ...