चित्रकूट, नवम्बर 22 -- चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बंधोइन के पास शुक्रवार की शाम मंदाकिनी में बंधे डैम पर अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को डैम में महिला के उतरा रहे शव की जानकारी दी थी। प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह से अधिक पुराना है। जिससे ज्यादातर हिस्सा सड़ गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...