चित्रकूट, मई 11 -- चित्रकूट।संवाददाता सीतापुर में सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित आरोग्यधाम के पास मंदाकिनी किनारे रविवार को कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक साधुवेशधारी बताया जा रहा है। थाना पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे है। मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...