मंदसौर, जनवरी 11 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं। जहां एक पति ने पत्नी सहित बुआ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रह है, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखूंटा में शनिवार शाम कोर्ट में सुनवाई से लौटे पति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान उसकी बुआ बचाने पहुंचीं, तो आरोपी ने उन पर...