भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर के सामने खाली भूमि पर कोर्ट के आदेश से दखल दहानी कराई गई। रविवार को कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां जमीन को मस्जिद कमेटी को दखल दिलाया गया। दंडाधिकारी की मौजूदगी में ही मस्जिद कमेटी की ओर से चदरा और बांस बल्ला लगाकर जमीन को घेर लिया गया। दंडाधिकारी के तौर पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के प्लानिंग विभाग के पदाधिकारी राजेश कुमार और नाजिर शशि भूषण सिंह ने बताया कि विगत 1995 में ही उक्त भूमि को लेकर टाइटिल सूट दायर कराया गया था। जिसमें याचिकाकर्ता काजवलीचक मस्जिद के सचिव मो. मजहर आलम और मो. नसीम थे। उन्होंने जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, रोहित प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य के विरुद्ध याचिका दाखिल की थी। टाइटिल का एक्जीक्यूशन 2005...