धनबाद, अक्टूबर 30 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा क्षेत्र के मंदरा बस्ती में बुधवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। ताराचंद रवानी के घर के भीतर करीब तीन-चार फीट के दायरे में जमीन अचानक गर्म हो गई। परिजनों ने जब उस स्थान पर पानी डाला, तो वहां से गर्म भांप निकलने लगी। खाली पांव रखने पर जलन महसूस होने से परिवार दहशत में आ गया। आशंका जताई जा रही है कि यह भूमिगत आग का असर है, जिससे जमीन धधक रही है। परिवार को डर है कि कहीं यह जगह धंसकर गोफ (गड्ढा) न बन जाए। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शत्रुघ्न महतो बुधवार की सुबह पहुंचे और घर का निरीक्षण किया। उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी से फोन पर बात कर प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी संभावित ...