धनबाद, मई 31 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के द्वारा सीएसआर योजना के तहत शुक्रवार को मंदरा पंचायत सचिवालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक महिला-पुरूष ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान डुमरा स्थित बरोरा क्षेत्रीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉक्टर बीके राम में बताया कि जांच शिविर में एमिनिया, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बुखार सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान चिकित्सकों द्वारा उचित डॉक्टरी परामर्श के साथ मरीजों के बीच निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। जांच शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित बरोरा क्षेत्र के एजीएम जीके मेहता ने जानकारी दी कि सीएसआर योजना के तहत बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र द्वारा मंदरा पंचायत में आज निःशुल्क स्वास...